Headlines

पढिए:=कच्ची शराब के खिलाफ छेड़ी मुहिम,279 लीटर बरामद -12 शराब माफिया गिरफ्तार,12000 लहन नष्ट -जनपद पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कच्ची शराब के खिलाफ मुहिम चलाते हुए जनपद पुलिस ने सैकड़ों लीटर शराब बरा मद की और 12 माफियाओं की गिरफ्तार किया। इसके अलावा हजारों लीटर लहन को भी नष्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जि ले में आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। बावजूद इसके कई स्थानों पर कच्ची शराब की बिक्री की शिकायतें भी मिल रही थी। जिसको ध्यान में रखते हुए एक साथ धरपकड़ की कार्रवाई की। जिसके तहत 12 ह जार लीटर लहन नष्ट किया। वहीं थाना दिनेशपुर में10 लीटर शराब, एक आरोपी,किच्छा में 20 लीटर शराब,एक अभियुक्त,रुद्रपुर में 20 ली टर शराब एक अभियुक्त,नानकमत्ता 30 लीटर शराब एक अभियुक्त, खटीमा में 15 ली शराब,एक अभियुक्त,काशीपुर में 29 ली शराब एक अभियुक्त,सितारगंज में 65 ली शराब तीन अभियुक्त,पुलभट्टा में 50 ली टर शराब दो अभियुक्त,किच्छा में 40 ली शराब व एक अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
—————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *