Headlines

पढिए:- चौक का नाम त्रिशूल चौक रखने पर भड़के कांग्रेसी -नगर निगम में किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन -पूर्व पीएम का नाम बदलना सेनानियों का अपमान

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
50 साल पुराने इंदिरा चौक का नाम त्रिशूल चौक रख ने पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निगम निगम मे सांकेतिक धर ना प्रदर्शन किया और उप नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौपा। आगाह किया कि यदि जल्द ही नाम बदलने का प्रस्ताव निरस्त नहीं हुआ ,तो उग्र आंदोलन होगा।
सोमवार को कांग्रेस नेता मोहन लाल खेड़ा के साथ कार्यकर्ता नगर निगम पहुंचे और मेयर विकास शर्मा के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसएनए को सौपा। उनका कहना था कि देश की आजादी में अहम किरदार निभाने वाले गांधी परिवार की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर इंदिरा चौक रुद्रपुर के रामपुर-रूद्रपुर हाईवे पर है। जिसका 50 सालों का इतिहास है। बावजूद इसके चुनावी माहौल को देखते हुए भाजपा एक बार फिर धर्म की दलगत राजनीति पर उतारू हो गई और वर्षो पुराने इंदिरा चौक का नाम बदल कर त्रिशूल चौक रख दिया। जो कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है। कहा कि भगवान शिव सभी के आराध्य है और चौक का भूमि पूजन कर शहर की फिजा को खराब करने की भी साजिश हो रही है,जब कि त्रिशूल का निर्माण होने के बाद आस्था पर आहत होगी। साथ ही हाईवे चौड़ीकरण के नाम पर भाजपा ने सभी महापुरुषों की प्रतिमा हटाकर गांधी पार्क में स्थापित कर दी है। जहां प्रतिमाओं की बेकद्री हो रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएंगा। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही ना म बदलने का इरादा नहीं बदला,तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। इस मौ के पर हरीश बावरा,साजिद खान,सुनील जडवानी,सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, पार्षद परवेज कुरैशी,प्रदीप यादव,अर्जुन यादव, शिव कुमार, श्याम यादव,मनीष बावरा,जोगेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
=———————————
फोटो परिचय-07आरडीपी01पी-एसएनए को ज्ञापन देते कांग्रेसी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *