Headlines

पढिए:-डेढ साल से लापता बालक को देख,लौटी चेहरे की खुशी -एएचटीयू ने हरियाणा से किया बरामद -11 मई 2024 को रुद्रपुर से हुआ था लापता

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। डेढ़ साल से टकटकी लगाए बैठे अभिभाव कों के सामने उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा,जब एंटी हयूमन ट्रेफि किंग यूनिट ने डेढ़ साल से लापता एक 10 वर्षीय बाल को हरियाणा से बरामद कर लिया और परिवार के सुपुर्द किया। जिसे देखकर अभिभावकों की आंखे नम हो गई और बोले थैंक्यू ऊधमसिंह नगर पुलिस।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 11 मई 2024 को रूद्रपुर नि वासी एक दस वर्षीय बालक भ्रमवश एक भिक्षु से भयभीत हो कर किच्छा रेलवे स्टेशन पहुंचा और बरेली जाने वाली ट्रेन में बैठ गया था। पिछले डेढ़ साल से लापता बालक के अभिभावकों ने जब एक बार फिर जानकारी दी। तो खोजबीन के लिए एएचटीयू प्रभारी बसंती आर्या को लगाया गया। प्रारंभिक तफ्तीश में बाल क की तलाश में युद्धस्तर पर काम हुआ और सीसीटीवी फुटेज, संभावित एवं सार्वज निक स्थानों पर फोटोयुक्त पोस्टर चस्पा किए गए । जिसे देखकर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि हरियाणा पुलिस के दो जवान दस साल के बालक को लेकर बहेड़ी आकर खोजबीन कर रहे थे। खोजबीन जब अंबाला पहुंची,तो आरपीएफ ने बालक का नाम बताया । साथ ही पता चला कि लापता बालक वर्तमान में राधाकृष्णन बाल आश्रम ना रायणगढ़ हरियाणा में दाखिल है। जिसके बाद एएचटीयू की विशेष टीम ने पंचकुला से संपर्क किया और बाल का पूर्ण विवरण वात्सल्य एप पर सर्च कि या। तो बालक की तस्दीक हो चुकी थी और 16 जुलाई को एएचटीयू की टीम ने हरियाणा जाकर लापता बालक को बरामद कर लिया और पूछताछ में बालक ने बताया कि वह भिक्षु के भ्रामक प्रचार से भयभीत होकर रुद्रपुर से किच्छा,किच्छा ट्रेन से बरेली पहुंचा और घर वापस आने के लिए गलती से अंबाला वाली ट्रेन में बैठ गया था। सूचना मिलने पर बालक के अभिभावकों ने जैसे ही अपने बेटे को देखा। तो आँखों से आँसुओं की धारा बहने लगी और अभिभावकों ने हाथ जोड़कर थैंक्यू ऊधमसिंह नगर पुलिस बोला।
————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *