Headlines

प्रॉपर्टी डीलर पर चलाई गोली, फिर थाने पहुंचा आरोपी

Spread the love

-दिनदहाड़े दो राउंड गोलीबारी से फैली दहशत
-घटना सीसीटीवी में कैद,जांच हुई शुरू
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में उस वक्त दहशत का माहौल पैदा हो गया। जब कार सवार एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर प्रॉपर्टी डीलर पर तान दिया और दो राउंड फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया। इससे पहले ही पुलिस अभियुक्त की खोजबीन करती। खुद अभियुक्त लाइसेंसी पिस्टल लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फुलसुंगी थाना ट्रांजिट कैंप निवासी पवन गंगवार प्रॉपर्टी डीलर है और उनका चौराहे पर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कार्यालय भी है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर अपने कार्यालय में थे कि तभी एक कार कार्यालय के सामने रूकती है और दो व्यक्ति कार से उतरकर कार्यालय पहुंचते है। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी प्रकरण को लेकर आरोपी व पवन के बीच गहमागहमी हो जाती है और जैसे ही प्रॉपर्टी डीलर ने अभियुक्तों को लताड़ लगाकर कार्यालय से बाहर जाने को कहा। बस क्या था आवेश में आए एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और पहली गोली कार्यालय के अंदर ही चला डाली और जब वहां मौजूद लोग पकड़ने की कोशिश करते। तभी अभियुक्त बाहर की ओर निकला और प्रॉपर्टी डीलर पर पिस्टल तानते हुए दूसरा फायर हवाई कर डाला। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए और सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। अभी पुलिस घटना की तफ्तीश कर ही रही थी कि पता चला कि गोली चलाने वाला आरोपी खुद ही थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचा और गोली चलाने का मुख्य आरोपी बताया। जिसे देखकर वहां तैनात पुलिस भी हैरान रह गई और अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है। गोली कांड की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *