खबर तफ्तीश,रूद्रपुर:-कोतवाली काशीपुर और कोतवाली रुद्रपुर में अपना आतंक मचाने वाले सात आदतन बदमाशों के खिलाफ गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला बदर कर दिया है। साथ ही हिदायत दी कि यदि छह माह के अंदर जिले या फिर कोतवाली इलाके में देखे गए। तो कठोर कार्रवाई की जा एंगी।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पिछले काफी समय से रुद्रपुर कोतवाली के दूधिया नगर निवासी गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी,काशीपुर के गांव फिरोजपुर निवासी अमरजीत सिंह,गांव सरवर खेड़ा कुंडा निवासी संदीप सिंह,गांव सरवर खेड़ा कुंडा निवासी गुरप्रीत सिंह,छोटी बरखेड़ी थाना आईटीआई निवासी किशन सिंह,मंगल बाजार आलू फार्म थाना आईटीआई निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा, खड़कपुर देवीपुरा आईटीआई निवासी बंटी सिंह लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे। चूंकि सभी बदमाश आदतन अपराधी है और कई बार हिदायत देने के बाद भी वारदात कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन/नजूल ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा तीन के तहत सभी अभियुक्तों को जनपद से छह माह अवधि के लिए जिला बदर किए जाने का आदेश दिया था। आदेशों का पालन करते हुए कोतवाली काशीपुर और कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने चिह्नित सात बदमाशों को बॉर्डर पर छोड़ और मुनादी करते हुए छह माह के अंदर यदि जनपद या फिर कोतवाली इलाके में प्रवेश करने की हिमायत की। तो कठोर कार्रवाई का ऐलान भी कि या।
————————-
पढिए:-जिले के सात आदतन बदमाशों हुए जिला बदर -काशीपुर-रुद्रपुर के शामिल है बदमाश -छह माह के लिए जिसे से किया बाहर
