Headlines

पढिए:-309.96 हेरोइन के साथ एक सौदागर हुआ गिरफ्तार -एएनटी0एफ-बनबसा पुलिस ने की कार्रवाई -92 लाख आंकी है कीमत,मुकदमा हुआ दर्ज

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।  में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस हो या फिर एसटीएफ की एएनटी0एफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एएनटी0एफ व बनबसा पुलिस ने धनुष पुल चौकी में दबिश देकर हेरोईन सौदागर को दबोच लिया और उसके कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन भी बरामद की । पकड़ी गई हेरोइन की कीमत लाखों में आंकी है और पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि पिछले लंबे समय से बनबसा इलाके में हेरोइन सप्लाई होने की सूचनाएं मिल रही थी। जिसके बाद एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को अलर्ट कर दिया है। दो अगस्त को सूचना मिली कि हेरोइन सौदागर को बनबसा इलाके में देखा गया है। जिस के आधार पर एएनटी0एफ प्रभारी पावन स्वरूप व बनबसा दरोगा दिलबर सिंह ने धनुष पुल चौकी इलाके की घेराबंदी की और तभी एक व्यक्ति टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लि या। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शकूर अहमद निवासी अब्बास नगर वार्ड-12 बहेड़ी यूपी बताया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 309.96 ग्राम हेरोइन बरामद की। जिसकी कीमत 92 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि अरबाज मलिक नाम के व्यक्ति से हेरोइन ली थी और नेपाल के एक व्यक्ति को बनबसा बॉर्डर पर देने आया था। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *