खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
थाना ट्रांजिट कैंप के रहने वाले एक युवक ने जब देखा कि उसका बेटा जिंदगी व मौत से संघर्ष कर रहा है और उस के इलाज का खर्च उठाने में वह बेबस है। तो एक बेबस पिता ने मौत का रास्ता अख्तियार करते हुए फंदा लगाकर खुद ही सुसाइ ड कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से राजौड़ शाहाबाद पटवाई रामपुर यूपी निवासी 26 वर्षीय संजीव लाल सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है और ठाकुर नगर गली चार स्थित दो मंजिला मका न में किराए पर परिवार के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि पांच अगस्त की दोपहर को उसका बेटा छत से गिर कर घायल हो गया था और बेटे को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज में बेहताश खर्च आने की वजह से संजीव की पत्नी बेटे को अपने गांव ले गई और तभी से वह बेटे के उपचार के लिए खर्च कै से उठाएंगा। इसी बात को लेकर मानसिक अवसाद से गुजर रहा था। वहीं बेटा भी जिंदगी के जदो जहद कर रहा है। बताया कि गुरु वार की रात्रि आखिरकार गरीबी ने हिम्मत तोड़ दी और बेटे के मो ह ने एक बेबस पिता को सुसाइड करने पर विवश कर दिया। संजी व ने कमरे में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली और सुबह होने पर जब दरवाजा नहीं खुला। तो मकान मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी । सूचना के आधार पर दरोगा महेश कांडपाल घटना स्थल पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बेबस पिता की मौत की खबर मिलते ही परि वार में कोहराम मच गया।
————————-