Headlines

पढिए:-खून से लाल हुआ हाईवे,पानी डालकर कर दिया साफ -देर रात्रि डंपर ने रौंद डाला एक युवक -शिनाख्त में आई दिक्कत,समेटा गया शव

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। देर रात्रि किच्छा हाईवे उस वक्त खून से लाल हो गया। जब सड़क पार कर रहे एक युवक को डंपर ने रौंद दिया। हादसा इतना भयावह व दर्दनाक था कि युवक के चिथडे हाईवे पर बिखरे पड़े थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव के टुकड़ों को बोरे में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं अभियुक्त चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने फायर बिग्रेड की गाड़ी मंगवा कर हाईवे को पानी से साफ कर दिया। वहीं शव क्षत विक्षत होने के कारण मृतक की कोई शिनाख्त भी नहीं हो सकी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात्रि साढ़े नौ बजे के करीब तीन पानी तिराहा किच्छा हाईवे पर एक व्यक्ति पैदल ही सड़क पार कर रहा था कि तभी तेज रफ्तार डंपर ने व्यक्ति को रौद दिया और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। भीड़ को इकट्ठा होते देख चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। हादसा इतना खौफनाक था कि व्यक्ति की पहचान होना भी मुश्किल हो गया। शव के टुकडे काफी दूर तक पड़े हुए थे। जिनको पुलिस कर्मियो द्वारा बोरे में भर कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। इस दौरान पुलिस ने आसपा स के इलाकों में शिनाख्त की का फी कोशिश की। बावजूद इसके मृतक की कोई पहचान ही नहीं थी। जिस कारण पुलिस ने शिना ख्त के प्रयास शुरू कर दिए और अभियुक्त डंपर चालक की सरग र्मी से तलाश शुरू कर दी। खून से लाल हाईवे होने के कारण पुलि स ने फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां बुलाकर हाईवे को साफ किया। अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार कब ओवरलोड वाहन मौ त की वजह बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *