खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
पंचायत चुनाव में एक बार फिर भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना कब्जा बरकरार रखा। वहीं कांग्रेस का कोई भी दावेदार नहीं होने के कारण भाजपा सम र्थित अजय मौर्य को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। जिसके बाद भाजपा खेमे में जश्न का माहौल देखने को मिला। वहीं कांग्रेस नेताओं में मायूसी देखने को मिली।
बताते चले कि उत्तराखंड के गठन के बाद से ही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर गंगवार परिवार का कब्जा रहा। वहीं इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में फिर भाजपा ने कांग्रेस को पटख नी देते हुए भाजपा समर्थित अजय मौर्य को जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित कर दिया। सोमवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ विधायक शिव अरोरा मेयर विकास शर्मा और जिलाध्यक्ष कमल जिंदल जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया। तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाने का समय निकलने के बाद जब कोई भी कांग्रेस का दावेदार सामने नहीं आया। तो मुख्य निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया ने भाजपा समर्थित अजय मौर्य को निर्विरोध जिला पंचायत घोषित कर दिया। विजयी श्री मिलने के बाद निर्वाचन कार्यालय के बाहर ढोल नगा ड़े बजने लगे और सीएम धामी और पीएम मोदी के उद्घोष के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। वहीं यह भी देखने को मिला कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्श न के बाद भी कांग्रेस के बड़े नेताओं के चेहरे पर मायूसी दिखी। क्योकि पिछले कई वर्षो से पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा का ही कब्जा रहा।