खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। कई दिनों से राजनीतिक उठापठक के बाद आखिरकार भाजपा की अनधिकृत ब्लॉक प्रमुख दावेदार रीना गौतम ने भारी मतों से प्रतिद्वंद्वी भाजपा घोषित प्रत्याशी ममता जल्होत्रा का पराजित कर दिया और रुद्रपुर विकासखं ड प्रमुख की कुर्सी पर काबिज हुई। परिणाम घोषित होने के बाद पूर्व विधायक शुक्ला खेमे में हर्ष का माहौल है और जल्हो त्रा में मायूसी देखने को मिली।
बताते चले कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीडीसी मेंबर के चुनाव जीतने के बाद भाजपा हाईकमान ने ममता जल्होत्रा को ब्लॉक प्रमुख का दावेदार बनाया था। वहीं बागी तेवर के साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला समर्थित भाजपा से जुड़ी रीना गौतम भी चुनावी मैदान में उतर गई। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लॉक प्रमुख सहित तीन पदों पर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जहां रुद्रपुर ब्लॉक के निर्वाचित चालीस बीडीसी मेंबर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बीडीसी वोटों की गिनती में भाजपा की अनधिकृत रीना गौतम को 25 और भाजपा की घोषित ममता जल्होत्रा को 15 बीडीसी मेंबर का साथ मिला और रीना गौतम भारी मतों से विजयी घोषित होते हुए ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर काबिज हुई। इसके अलावा ज्येष्ठ प्रमुख पर संजय सिंह को 26,जितेंद्र कौर को 14 मत मिले और संजय सिंह ज्येष्ठ प्रमुख चुने गए। इसके अलावा कनिष्ठ पद पर भारती देवी को 25 बीडीसी मत मिले और पूजा को महज 15 ही बीडीसी मेंबर ने वोट डाले। जिसके बाद भारती देवी कनिष्ठ प्रमुख निर्वाचित हुई। रीना गौतम की जीत होते ही पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया और निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रीना के साथ विजयी जुलू स भी निकाला।
———————–
भारी मतों से रीना बनी रुद्रपुर विकासखंड की प्रमुख -संजय सिंह ज्येष्ठ व भारती बनी कनिष्ठ -पूर्व विधायक शुक्ला खेमे में खुशी
