खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। -मंत्र के नाम पर अपनी ठग विद्या के सहारे भोले भाले लोगों को ठगने वाले एक शातिर तांत्रिक को बाजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। बताया कि ऑपरेशन कालनेमि तहत पुलिस ने धरपकड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
ढोगी बाबा प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि थाना बाजपूर चौकी दौराहा की रहने वाली एक महिला की दो बेटियां है। जो कि लंबे समय से बीमार चल रही थी। काफी उपचार कराने के बाद भी कोई आराम नहीं आया और महिला मानसिक व आर्थिक ढंग से टूट चुकी थी। इ सी का फायदा उठाते हुए गांव कनौरा के रहने वाले परिचित ने उसकी मुलाकात महमूद नाम के सिद्ध तांत्रिक से कराई और बताया कि बाबा काफी चमत्कारी है और तंत्र मंत्र और झांड फूंक कर बीमारी का निदान हो जाता है। जिसके बाद ढोगी बाबा ने ठगी भी की और महिला का शारीरिक शोषण भी किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद रविवार की देर शाम ऑपरेशन कालनेमि चलते पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त तांत्रिक को रामपुर मार्ग दौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
———————
पढिए:-तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगने वाला तांत्रिक गिरफ्तार -ऑपरेशन कालनेमि के तहत हुई कार्रवाई -बाजपुर पुलिस ने दबोचा,न्यायालय में पेश
