Headlines

चाह :-प्रेमिका को पाने की चाह में बना डाली योजना

Spread the love

-फिर जीजा-साले ने लिखी हत्या की पटकथा
-प्रेमिका को भनक तक नहीं,फिर दिखाया हादसा
रूद्रपुर।:-सचिन हत्याकांड का मास्टरमाइंड सोनू वर्मा आ शिक मिजाज है और इसी आशिकी मिजाज ने जहां उसकी पत्नी को घर छोड़ने पर विवश कर दिया। वहीं जब प्रेमिका की प्रताड ना की कहानी सुनी। तो सोनू अपने साले के साथ मिलकर सचिन की हत्या की योजना बना डाली। वही हत्या को इस प्रकार प्रदर्शित किया कि एक बार तो पुलिस भी सड़क हादसा मान चुकी थी।
खुलासे में बताया कि हत्यारोपी सोनू वर्मा कुछ साल पहले सचिन का किरायेदार था और आर्थिक मदद भी करता रहता था। यहीं कारण है कि उसका सचिन की पत्नी से प्रेम प्रसंग प्रारंभ हो ग या। कमरा छोड़ने के बाद अभियुक्त सोनू प्रेमिका को पाने की चाह रखने लगा और जब सचिन चौहान को लव स्टोरी की भनक लगी। तो उसने पत्नी को प्रताड़ित और प्रतिबंध लगा दिया। बस क्या था सोनू के शातिर दिमाग में हत्याकांड की योजना आई और उसने अपने जीजा जसप्रीत सिंह के साथ मिलकर हत्याकांड की पटकथा लिख डाली। जसप्रीत ने सचिन कुमार चौहान को बाइक गिरवी में रखने के बहाने पुल के समीप बुलाया और इस प्रकार से हत्याकांड को अंजाम दिया कि किसी को संदेह भी नहीं हो। अभियुक्तों ने सचिन के सिर पर 12 बोर के तमंचे से गोली मा री। जिससे छर्रे सिर के पिछले हिस्से में घुसे और सचिन पर तड़पने लगा। साथ ही अभियुक्तों ने सड़क हादसा बताते हुए लोगों को भी गुमराह करने की कोशिश की। बावजूद इसके गनीमत यह रही कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गोली मारकर हत्या होना दर्शाया गया और अभियुक्त आखिरी वक्त तक यह प्रयास करते रहे कि पोस्टमार्टम नहीं हो।
——————————–
कोड
सोनू का जीजा है हार्डकोर क्रिमिनल
रूद्रपुर। सचिन हत्याकांड का साजिशकर्ता सोनू वर्मा को पता था कि उसका जीजा शाहजहांपुर यूपी निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी हार्डकोर क्रिमिनल है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास ,लूट,गैगस्टर,आर्म्स एक्ट,चोरी और दहेज प्रताड़ना सहित आठ मुकदमा पंजीकृत है। इसके अलावा जसप्रीत उत्तराखंड के अलावा कई राज्यों में आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त है।
————————
कोड
आशिक मिजाजी बनी बर्बादी का कारण
रूद्रपुर। सचिन हत्याकांड का मास्टरमाइंड सोनू वर्मा निवासी लाहोरिया काशीपुर उम्र में तो 41 साल का है,लेकिन वह आशिक मिजाज प्रवृत्ति का है। मृतक की पत्नी से अवैध संबंधों की भनक जब सोनू की पत्नी को हुई। तो गृह कलह के कारण वह भी उसे छोड़ कर चली गई और अक्सर महज उसका जीजा जसप्रीत ही उसके कार्य में शामिल रहा।
—————————–
कोड
बिल्कुल ब्लाइंड था सचिन हत्याकांड
रूद्रपुर। थाना कुंडा इलाके में हुए सचिन हत्याकांड वास्तव में एक ब्लाइंड मर्डर था,क्योंकि प्रथम द़ष्ठया सचिन की मौत सड़क हादसा थी और हत्यारोपी भी इतने शातिर थे कि सीसीटीवी कैमरों की टोह ले चुके थे। बावजूद इसके पीएम रिपोर्ट आते ही पुलिस की तीन टीमों ने घटनास्थल के अलावा मुख्य मार्ग पर लगे 4 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए और फुटेज को जब परिजनों को दिखाई। तो उन्होंने शिनाख्त भी कर डाली।
—————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *