रूद्रपुर:-पुलिस विभाग के लिए उस वक्त एक दुखद खबर सामने आई। जब मुरादाबाद में ट्रेन से गिरकर घायल मुख्य आरक्षी की मौत हो गई। निधन की खबर मिलते ही विभाग में शोक की लहर दौड़ गई और एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। सूचना मिलने पर परिवार में भी कोहराम मच गया।
बताते चलें कि हरिद्वार के रहने वाले जनेश्वर प्रसाद 12 अक्टूबर 1998 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद जनेश्वर प्रदेश के थानों एवं चौकियों भी रहा और कुछ साल पहले ही रुद्रपुर स्थित पुलिस लाइन के क्वाटर गार्ड में आरमोरर का दायित्व संभाल रहा था। बताया कि 22 मई को मुख्य आरक्षी जनेश्वर प्रसाद को अवकाश प्रदान हुआ और वह अपने घर हरिद्वार के लिए रवाना हुआ,लेकिन 22 मई की शाम को अचानक मुरादाबाद में ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन फानन में हेड कांस्टेबल को नजदीक के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 23 मई की देर रात्रि जनेश्वर प्रसाद का निधन हो गया। 24 मई की सुबह जैसे ही निधन की खबर पुलिस विभाग को मिली। वैसे ही शोक की लहर दौड़ गई और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने भी जवान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दरोगा के नेतृत्व में एक टीम को हरिद्वार के लिए रवाना किया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस विभाग जवान के परिवार के साथ खड़ा है और विभागीय अधिकार दिलाया जाएंगा।
मुरादाबाद में ट्रेन से गिरकर मुख्य आरक्षी की मौत -पुलिस लाइन तैनात था जनेश्वर प्रसाद -पुलिस विभाग में दौड़ी शोक की लहर
