खबर तफ्तीश रूद्रपुर। खाकी के खौफ से बेखौफ चोरों द्वारा राइस मिल की चारदीवारी पर सीढ़ी लगाकर लाखों का कॉपर चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। राइस मिल के मैनेजर की तह रीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार स्वास्तिक राइस लैड बिदुखेड़ा के मैनेजर ने बताया कि 24 मई की रात्रि आठ बजे जब वह फैक्ट्री के पीछे की ओर गया,तो देखा कि चारदीवारी पर एक सीढ़ी लगी हुई थी। संदेह होने पर मशीन हॉल में जांच की,तो पता चला कि 13 कटटे कॉपर तार चोरी हो चुकी थी। बताया कि राइस मिल में फिटिंग का कार्य चल रहा है और पहले और दूसरे गेट पर प्राइवेट कंपनी का सुरक्षा गार्ड भी तैनात है। जब दोनों गार्ड और सिक्योरिटी प्रभारी को घटना की सूचना दी और तफ्तीश की,तो पाया कि चोरों ने पिछले चारदीवारी पर सीढ़ी लगाकर प्रवेश किया और अं द र रखी कॉपर तार को चोरी कर लिया। कंपनी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कुछ संदिग्ध दिखाई भी दे रहे हैद्ध पुलिस ने राइस मिल मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल मनोज रतुडी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अ पनी जांच कर रही है। जल्द ही चोरों की तलाश कर गिरफ्तार भी किया जाएंगा।
—————————-
पढिए:-सीढी लगाकर उडा डाला पांच लाख का कॉपर तार -24 मई की रात्रि को लगी चोरी की भनक -राइस मिल मैनेजर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
