खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। बुधवार को खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 25 मई को ट्रांजिट कैंप निवासी प्रेमपाल ने तहरीर देते हुए बताया था कि 24 मई की रात्रि साढ़े दस बजे श्मशान घाट शराब के ठेके के समीप कुछ अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और तमंचे की बट से उस के गर्दन पर प्रहार किया और बेरहमी से पीटकर घायल भी कर दिया। आरोप था कि भागते वक्त हमलावरों ने तमंचों से कई राउंड फायर भी किए। जहां बाल-बाल युवक की जान बची। वहीं इलाके में भी दहशत फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की त लाश तेज कर दी। 27 मई की रात्रि सवा दस बजे मिली सूचना के आधार पर दरोगा महेश कांडपाल व दरोगा अकरम अहमद ने टीम के साथ दबिश देकर आरोपी वार्ड-23 रंपुरा निवासी बंटी कोली,डिबडि बा बिलासपुर यूपी निवासी प्रथम पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक विधि विवादित किशोर को भी अपने संरक्षण में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे व छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
——————————
देखिए:-हमला,फायरिंग व दहशत फैलाने वाले दो युवक गिरफ्तार -विधि विवादित किशोर को लिया संरक्षण -तीन तमंचे बरामद,आरोपी को भेजा जेल
