Headlines

पढ़िए:-ढाका बाग्लादेशी महिला ने बनाया फर्जी आधारकार्ड -2004 में बॉर्डर किया पार,2011आई रूद्रपुर -कोतवाली पुलिस ने 420 का किया मुकदमा

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत की सरहद में आ ई ढाका बाग्लादेशी महिला पर कोतवाली पुलिस ने 420 का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया कि मुस्लिम बांग्लादेशी महिला ने रुद्रपुर आकर शादी की और अपना आधार कार्ड भी फर्जी तरीके से बना लिया है।
मुकदमा वादी रंपुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि वर्ष 2004 में थाना दुपचचिया ढाका बांग्लादेशी मूल की एक मुस्लिम महिला बिना पासपोर्ट के चोरी छिपे इंडिया में आती है। जिसके चलते रामपुर यूपी में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और वर्तमान में आरोपी महिला जमानत पर रिहा है। बताया कि 45 वर्षीय बिलकिस कुछ साल पहले रुद्रपुर के पहाड़गंज आती है और अनवर अली नाम के व्यक्ति से शादी भी कर लेती है। महिला पर आरोप है कि उसने शादी के बाद अपना आधार कार्ड सहित सभी दस्तावेज बनवा डाले। जिनका प्रयोग हर सरकारी  योजना के साथ ही मतदान में भी किया जा रहा है,जबकि आधार कार्ड बनवाना असंवैधानिक है। यहीं कारण है कि आधार कार्ड में आरोपी महिला ने वास्तविक दस्तावेज व पहचान छिपाकर जालसाजी की और रुद्रपुर रहने की सूचना भी खुफिया तंत्र या फिर संबंधित पुलिस को नहीं दी। कोतवाली पुलिस ने चौकी प्रभारी की तहरीर पर आरोपी बांग्लादेशी मूल की महिला के खिलाफ 42 0 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *