खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेता तजिंदर सिंह विर्क,करम सिंह पड्डा,किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाडी, जगता र सिंह बाजवा,बल्ली सिंह चीमा सहित बड़ी संख्या में किसान बगवा ड़ा मंडी में इकट्ठा हुए और पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण की आड़ में टीडीसी के अस्तित्व को समाप्त करने,टीडीसी ध्वस्तीकरण की निविदा में महाघोटाला करने और भ्रष्ट अधिकारियों को ही नीलामी का अधिकार देने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की और विरोध जुलूस की शक्ल में डीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सांकेतिक प्रदर्शन कर ते हुए सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा। उनका कहना था कि टीडीसी में जिस प्रकार भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जा चुके है अधिकारियों को टी.डी.सी नीलामी प्रक्रिया में एक ही फर्म को चार लोटो को महज 6.49 करोड़ में बेच दिया,जबकि खुली नीलामी होती है। तो टीडीसी ध्वस्तीकरण की नीलामी करोड़ों में होती है,लेकिन टीडीसी के अस्तित्व को समाप्त करना ही शासन-प्रशासन की मंशा है,क्योकि टीडीसी का बीच किसान के लिए वरदान है। तो ऐसे में अब संयुक्त किसान मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने ऐलान किया कि यदि सीबीआई जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई,टीडीसी के अस्तित्व को बचाने की पहल और निविदा निरस्त नहीं हुई। तो उग्र आंदोलन होगा। इस मौके पर हरभजन सिंह विर्क,ठाकुर जगदीश सिंह,अवतार सिंह,अंकुर पपनेजा,हरविंदर सिंह बराड़,राजेंद्र सिंह म क्कड़,कर्नल प्रमोद शर्मा,देवेंद्र शाही,राजेंद्र सिंह पाटू,जगत नारायण शाही,जय प्रकाश सिंह,रवि शंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।
————————