
पढिए:-मंगलम-बीकानेर स्वीट्स में खाद विभाग का छापा -दोनों ही दुकानों से उठाए कई नमूने -मंगलम फर्म पर दूसरी बार पड़ा छापा
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। त्यौहार को देखते हुए खाद्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर के नामचीन स्वी ट्स एवं फास्ट फूड फर्म पर छापामार कार्रवाई की और दोनों ही फर्म के खाद नमूने जांच को भेजे। जबकि मंगलम स्वीट फर्म पर खाद विभाग ने दूसरी बार छापेमारी की। इससे पहले हुई कार्रवाई में…