
पढिए:=सितारगंज गोलीबारी प्रकरण के तीन आरोपी हुए गिरफ्तार -19 जून की रात्रि की थी घटना,चलाई थी गोलियां -12 घंटे में खुलासा,पुलिस कार्यालय में खुलासा खबर तफ्तीश,रुद्रपुर।
खबर तफ्तीश,रुद्रपुर। 19 जून की रात्रि सितारगंज के बामन पुरी में हुए दुस्साहसिक गोलीबारी प्रकरण के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस कार्यालय में खुलासे के बाद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सितारगंज के…