खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने खटीमा इलाके में दबिश देकर 141 ग्राम हेरोइन के साथ एक सौदागर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी कीमत 42 लाख रू पये आंकी गई है।
सीओ आरबी चमोला ने कहा कि 27 मई को सूचना मिली थी कि ख टीमा इलाके में हेरोइन सौदागर को देखा गया। जिसके बाद एएनटी एफ व खटीमा पुलिस की संयुक्त टीम ने खटीमा के पहनियां-कुटरी बाईपास स्थित सुजिया गांव को जाने वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू कर दि या। टीम को देख एक व्यक्ति भाग ने की कोशिश करने लगा,तो घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम युसुफ अंसारी उर्फ गुड्डु निवासी वार्ड-13 शारदा टॉकीज खटीमा बताया। तलाशी लेने पर आ रोपी के कब्जे 141 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी कीमत 42 लाख रुपये आंकी गई है। पता चला है कि आरोपी हेरोइन की पुड़िया बनाकर उसे बेचता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
———————————-
पढिए:-42 लाख कीमत की 141 ग्राम हेरोइन बरामद -खटीमा का एक फुटकर सौदागर दबोचा -एसटीएफ की एएनटीएफ ने की कार्रवाई
