खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। को पर्दाफाश करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 27 जून की शाम को ए.एन.टी.एफ प्रभारी राजेश पांडेय,दरोगा कौशल भाकुनी और कोतवाल मनोज रतूड़ी रात्रि गश्त कर रहे थे कि बगवाड़ा चौकी इलाके की तरफ पहुंचे ही थे कि सूचना मिली कि तभी बाइक पर बैठे दो युवक भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम आकाश दीप सिंह निवासी तिकुनिया खीरी जिला लखीमपुर खीरी, अर्पित सिंह निवासी लालपुर आइडिया कॉलोनी को दबोच लिया। तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से 16.2 ग्राम एमडीएमीए ड्रग्स और मैगजीन लोडेड पिस्टल भी बरामद की। पूछताछ में बताया कि दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर से व्हाटसअप कॉल पर ड्रग्स सप्लाई की डील हुई थी। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
पढिए:-16.2 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स के साथ दो सौदागर हुए गिरफ्तार -ए.एन.टी.एफ-कोतवाली पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई -छह लाख आंकी है कीमत,एनडीपीएस का मुकदमा
