खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
जिला बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव प्रक्रिया तेज होने के साथ ही अधिवक्ता भी सक्रिय भूमिका निभाने लगे है और चार अगस्त तक अध्यक्ष सहित 54 दावेदारों ने अपनी दावेदारी का नामांकन पत्र खरीदा,जबकि 16 ने ही प्रपत्र जमा कराए है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि छह अगस्त तक का फी दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर सकते है।
मुख्य चुनाव अधिकारी नवीन चंद अधिकारी ने बताया कि चार अग स्त तक अध्यक्ष सहित कई पदों पर होने वाले अधिवक्ता चुनाव में 54 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदा है,जबकि अभी तक 16 दावेदा रों ने ही नामांकन पत्र जमा किए है। बताया कि इस वर्ष 604 अधिव क्ता मताधिकार का प्रयोग करेगा। बताया कि अध्यक्ष पर छह,उपाध्यक्ष पर चार,उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष कलेक्ट्रेट पर एक-एक,सचिव पर चार,उपसचिव पर छह, कोषाध्यक्ष पर सात, लेखा परीक्षक पर चार, पुस्तकालय अध्यक्ष पर छह,वरिष्ठ सदस्य पर आठ,कनिष्ठ सदस्य पर छह नामांकन पत्र खरीदे गए है। बताया कि छह अगस्त तक नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है। ऐसे में अनुमान है कि छह अगस्त तक बिके प्रपत्र जमा हो सकते है। इसके साथ ही 18 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया और 19 अगस्त की सुबह ग्यारह बजे मतगणना होगी।
——————–