खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
जिला तदर्थ समिति ने कोतवाली पुलिस को तहरी र सौपते ही अधिकारविहीन कुछ शिक्षकों पर लाखों का गबन किए जाने का आरोप लगाया है। आरोप था कि फर्जी हस्ताक्षर क र रकम निकाली गई है। ऐसे में नामजद शिक्षकों के खिलाफ जां च कर कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
शुक्रवार को जिला तदर्थ समिति के सदस्य एवं पूर्व मंत्री दिनेश सिंह के साथ एक शिष्टमंडल कोतवाली पहुंचा और तहरीर देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ/ उत्तराचल स्टेट प्राइमरी टी चर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी 17 मई 2025 को भंग कर दी गई थी और वर्तमान में जिला तदर्थ समिति ही शिक्षकों का नेतृ त्व करती है। जिसमें संघ के कुछ नेताओं ने भी सदस्यता ली। इ सी दौरान पता चला कि नामजद शिक्षकों ने 19 मई से 26 मई के बीच डिस्ट्रिक्ट कोओपरेटिव बैंक के संयुक्त खाते से बैंक कर्मियों के साथ मिलीभगत कर 6.47लाख की रकम फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल ली और गबन की रकम को आपस में बांट लिया,जबकि निकाली गई रकम शिक्षकों का सदस्यता शुल्क थी और जब ज वाब मांगा गया,तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। शिष्टमं डल ने कोतवाली पुलिस से प्रकरण की गंभीरता से जांच कर दो षी शिक्षको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का मुददा उठा या। उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
पढिए:-6.47 लाख का गबन,कोतवाली पुलिस को सौपी तहरीर -जिला तदर्थ समिति ने शिक्षकों पर मढा आरोप -अधिकारविहीन होने के बाद निकाली रकम
