खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। थाना पंतनगर इलाके में 16वर्षीय किशोरी के सा थ घिनौना हरकत करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लोन किश्त एजेंट ने किशोरी को डरा-धमकाकर दुष्क र्म किया और जब पता चला कि किशोरी 20 सप्ताह की गर्भवती भी है। तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू क र दी है।
जानकारी के अनुसार थाना पंतनगर इलाके की रहने वाली एक महिला ने बताया कि 31 मई को उसकी 16 वर्षीय बेटी के अचान क पेट में दर्द होने लगा और जब उसे हल्द्वानी के एक अस्पताल में उपचार कराया। तो पता चला कि किशोरी 20 सप्ताह की गर्भव ती है। पूछे जाने पर किशोरी ने बताया कि जब वह घर पर अकेली होती थी,तो हल्द्वानी में कार्यरत माइक्रो कैपिटल फाइनेस कंप नी में कार्यरत लोन किश्त लेने वाला संजीव कुमार आता था औ र उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता था। आरोप था कि आरोपी ए जेट ने डराया व धमकाया कि यदि किसी को भी
——————–
पढिए:-16 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म,पॉक्सो का मुकदमा दर्ज -थाना पंतनगर इलाके की है घिनौनी घटना -किश्त एजेंट पर है आरोप,युवती अस्पताल में भर्ती
