Headlines

पढिए:-ऑल इंडिया फुटसाल चैम्पियनशिप 2025 का आगाज -डीएम ने खिलाड़ियों से किया परिचय -17 टीमें ले रही है हिस्सा,दिखा काफी उत्साह

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।  इंडिया फुटबॉल फेडरेशन,उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन और खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटसाल चैम्पियनशिप 2024- 25 का आयोजन हुआ। प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ जिलाधिकारी नितिन भदौरिया और ओलम्पिक संघ के प्रदेश महासचिव डी के सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। प्रतिस्पर्धा में देश भर की 17 फुटसाल टीमें प्रतिभाग कर रही है।
मंगलवार को डीएम ने शिवालिक हॉल में बैठकर अफयमेी फुटबॉल क्लब एवं मिनखा फुटबॉल क्लब के बीच हुए रोमांचक मुकाबले का भी आनंद लिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाएं युवाओं को प्रेरित करने के साथ ही राज्य की खेल प्रतिभाओं को भी राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करती है। साथ ही खेल परिद्श्य को एक नई पहचान भी दे रही है। बताया कि फुटसाल प्रतिस्पर्धा प्रदेश में पहली बार हो रही है। इस मौके पर एडीएम पंकज उपाध्याय,एसडीएम मनीष बिष्ट, सचिव उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन अख्तर अली, जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की आदि मौजूद रहे।
———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *