खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट एवं थाना पुलभट्टा पुलि स की संयुक्त कार्रवाई में एक अफीम का सौदागर गिरफ्तार हुआ, जब कि उसके पास से एक किलो अफीम भी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 17 जून को ए.एन.टी.एफ प्रभारी राजेश पांडेय और थाना पुलभट्टा प्रभारी प्रदीप मिश्रा पुलिस की संयुक्त टीम नदेली रोड़ पुलिया बरी कट के समीप चेकिंग कर रहे थे कि बाइक सवार कटैइया इस्लामनगर जहानाबाद पीलीभीत निवासी दानिश खान पुलिस को देखकर भागने लगा। तो पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया और तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक किलो अफीम बरामद हुई। जि सकी कीमत तीन लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अफीम की खेप टांडा पीलीभीत निवासी आजम खान से लाता है औ र तराई भाबर में महंगे दामों पर बेचता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन डीपीएस का मुकदमा दर्ज कर बाइक को भी सीज कर दिया है।
———————–
पढिए:-ए.एन.टी.एफ-पुलभट्टा पुलिस ने दबोचा अफीम बेचने का सौदागर -एक किलो अफीम,कीमत निकली तीन लाख -आरोपी पर एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज
