खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। कोतवाली इलाके में एक ऐसे ढोगी बाबा के कुकर्म सामने आए है। जहां वह महिलाओं को धन,भूतिया छा या या फिर बीमारी ठीक का झांसा देकर महिलाओं की आबरू लू टने के साथ ही फिरौती भी मांगता था। हालांकि पुलिस ने ढोगी बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने बगवाडा चौकी निवासी एक महिला और आदर्श कॉलो नी चौकी इलाके की रहने वाली महिला की तहरीर पर मुकदमा द र्ज कर लिया है। आरोप था कि पहली महिला को पति पर काली छाया होने,कमरे में गढ्ढा खोदकर सोना दिखाने और सर्वनाश करने की धमकी देकर दो बार अस्मत लूटने का आरोप है,जबकि दूसरी महिला ने बेटी पर बुरी आत्मा का छाया बताते हुए 151 बक रो की बलि देने की एवज में डरा धमकाकर चार लाख की फिरौ ती मांगने का आरोप है।
पढिए:-महिलाओं की आबरू लूटने वाले बाबा पर मुकदमा -एक महिला की लूटी दो बार आबरू -दूसरी से ली चार लाख की फिरौती
