खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। निकाय चुनाव को हुए कई माह बीत गए है,लेकिन चुनावी रंजिश फिर भी सामने आने लगी है। ऐसे ही पहाड़गंज के भाजपा पार्षद के घर भीड़ ने धावा बोल दिया और दरवाजा तोड़कर पार्षद को बाहर निकलने और हत्या करने की धमकी देनी शुरू कर दी। उग्र भीड़ को देख परिवार भय भीत है और दिल्ली से लौटने के बाद पार्षद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि 09:42 बजे अचानक 150 स्थानीय लोगों की भीड़ हाथ में लाठी-डंडे लिए पहाड़गंज वार्ड-15 के भाजपा पार्षद के घर आ धमकी और बंद दरवाजे को तोड़ने की कोशि श करने लगी। पार्षद की अनुपस्थिति में जब परिवार ने छत पर जाकर देखा,तो भीड़ पार्षद को बाहर निकलने और बाहर निकलते ही हत्या करने की धमकी दे रही थी। बताया जा रहा है कि भीड़ ने पथराव भी किया और पार्षद के परिवार को इलाका छोड़ने और पार्षद को देखते ही जान से मारने की धमकी दे डाली । जिसकी सूचना मिलते ही पार्षद ने दिल्ली से ही कोतवाली पुलिस को फोन किया और जब पुलिस घटनास्थल पहुंचती। भीड़ वहां से जा चुकी थी। भीड़ के उग्र तेवर और पार्षद की हत्या की धमकी देने के बाद परिवार भयभीत है। बताया जा रहा है कि सोमवार को पहाड़गंज इलाके में प्राधिकरण और नगर निगम की मदरसा सी ल की कार्रवाई के बाद भ्रामक अफवाह के बाद स्था नीय लोगों में आक्रोश पैदा हुआ और जिसका फायदा पार्षद पद का चुनाव लड़ चुके निर्दलीय दावेदार ने उठाया होगा। मंगलवार को दिल्ली से लौटने के बाद भाजपा पार्षद नुरुद्दीन अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने और परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का मुद्दा उठाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
————————–
कोड
चुनावी रंजिश या फैलाई अफवाह
रूद्रपुर। मुस्लिम बाहुल्य इलाका पहाड़गंज वार्ड-15 जहां कभी भी भाजपा का कोई भी प्रत्याशी निकाय चुनाव में विजयी घोषित नहीं हुआ, लेकिन नुरुद दीन ने भाजपा टिकट से पार्षद का चुनाव जीता। पुलिस को आशंका है कि प्रतिद्वंद्वी पराजित दावेदार चुनावी रंजिश निकाल रहे है और अफवाह फैला कर पार्षद के खिलाफ माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। यही आलम रहा,तो पहाड़गंज इलाके में आपसी संघर्ष हो सकता है। जिसकी रिपोर्ट भी एलआईयू ने प्रशासन को सौंप दी है।
————————
कोड
पहाड़गंज इलाके से पहली बार भाजपा का चुनाव जीता हूं और बार- बार हारे हुए प्रत्याशी अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। सोमवार की रात्रि को वह दिल्ली गया था। शायद जिसकी जानकारी विरो धियों को नहीं थी और मदरसा को सील करने में उनका हाथ होने की अफ वाह फैलाकर लोगों को भड़काया गया और घर पर हमला बोला गया। यदि वह घर पर होते,तो शायद अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। परिवार की जानमाल के अलावा सुरक्षा प्रदान करने को लेकर पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा दिया है।
फोटो परिचय-17आरडीपी 02पी नुरुद्दीन अहमद,पार्षद भाजपा पहाड़गंज
—————————-
कोड
सोमवार की देर रात्रि भाजपा पार्षद के घर पर भीड़ का हमलावर होने की सूचना पुलिस को मिली और तत्काल रंपुरा चौकी प्रभारी पुलिस बल के मौके पर पहुंचे,लेकिन भीड़ तितर-बितर हो चुकी थी,लेकिन सीसीटीवी कैमरों में भीड़ कैद हो चुकी है। जिसके आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी और इलाके का माहौल खराब वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।
मनोज रतूड़ी,कोतवाल,रूद्रपुर।
———————-
पढिए:-भाजपा पार्षद के घर भीड़ का हमला,हत्या की धमकी -वार्ड-15 पहाड़गंज रात्रि का है मामला -कोतवाली पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
