पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की तफ्तीश
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। मझोला आंशिक मुरादाबाद निवासी पूजा रानी ने बताया कि उसके पति मुकेश कुमार रूद्रपुर की सिडकु ल कंपनी में काम करते है और शहर में एक मकान बनाने का विचार किया। जहां वार्ड-24 रंपुरा निवासी सचिन कुमार ने 25 सितंबर 2023 को फाजलपुर महरौला में एक प्लांट दिया। जिसकी कीमत 25.50 लाख बताई और दूसरा प्लांट अपनी मां प्रेमवती का बताते हुए 19.50लाख में तय किया। 80 हजार का बयाना देने के बाद सौदा निरस्त हो गया। 20 मार्च 2024 को प्राइवेट बैंक कर्मी का फोन आता है और बैंक कर्मी ने बताया कि बैंक से 15.74 लाख का होम लोन लिया है और जिसका भुगतान 14 फीसदी के साथ देय होना है। जिसे सुनकर पति मानसि क अवसाद के कारण बीमारी हो गए और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरोपियों ने हाथापाई भी की। आरोप था कि पुलिस को शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई,तो पीड़िता ने अदालत में या चिका दायर की। आरोप था कि आरोपियों ने षडयंत्र के तहत फर्जी दस्तावेज लगाकर लाखों का होम लोन ले लिया। पुलि स ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
——————————