खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
घंटे हो रही मूसलाधार बारिश के बाद ज हा जनपद में जलभराव की स्थिति पैदा हो चुकी है। वहीं हरिपु रा और नानक सागर बांध का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर हो चुका है। जलस्तर बढ़ने के कारण दोनों ही बांधों से हजारों क्यूसे क पानी छोड़ दिया। जिसकी वजह से बांध के इलाके जलमग्न हो गए और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने लगी है। जिसको लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने जिले को हाई अलर्ट पर रख दिया है और एहतियात के तौर पर मुनादी भी करा डाली है।
बताते चले कि मौसम विभाग की चेतावनी इतनी सटीक हुई कि पिछले चौबीस घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से जिले के हालात बदतर होते जा रहे है। गुरुवार की सुबह अचानक जब गूलरभोज हरिपुरा जलाशय बांध का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर दिया और बांध उफान पर आई। तो आनन फानन में गूलरभोज बांध से 2000 क्यूसेक पानी को छोड दिया ग या। इसी प्रकार नानक म त्ता नानक सागर बांध भी जब अपना विकराल रूप दिखाने ल गी । तो बांध प्रशासन को विवश होकर 650 क्यूसेक पानी को छो डना पड़ा। बस क्या था अचानक दोनों ही बांध के समीप इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई और देखते ही देखते घर जलम ग्न हो गए। जिसके बाद कई परिवारों को अपना घर छोड़कर दूस रे स्थान पर जाना पड़ा। जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा होने की प्रबल संभावना को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया और प्रशासन ने पुलिस विभाग से संपर्क कर प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया और प्रभावित इलाकों की मुनादी करवाने के बाद सुरक्षित स्थान पर जाने का आहवान कि या । संभावना यह भी जताई जा रही है कि यदि बारिश का प्रकोप जारी रहा। तो जनपद में बाढ़ प्रभावित इलाकों में तबाही मचा सक ती है और अप्रिय घटना घटित भी हो सकती है।