खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
अमृत विचार:-शहर के एक होटल में वार्षिक एजीएम की बैठक हु ई। जिसमें उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी का वि स्तार करते हुए महेश सिंह नेगी को पुन: निविर्रोध अध्यक्ष निर्वाचित किया,जबकि डीके सिंह को भी दूसरी बार महासचिव और महेश चंद्र जोशी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
शुक्रवार को साढ़े ग्यारह बजे उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक सामान्य सभा बैठक हुई। जिसमें फेसिंग कॉन्फ्रेडेरशन ऑफ एशिया एवं फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता,पर्यवेक्षक बशीर अहमद खान (कोषाध्यक्ष, फेंसिंग एसोसिएश न ऑफ इंडिया एवं भारतीय ओलम्पिक संघ प्रतिनिधि रहे,जबकि पूर्व जिला न्यायाधीश डीके नैनवाल द्वारा चुनाव अधिकारी रहे। इसके बाद एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संदीप शर्मा,सुरजीत सिंह ग्रोवर, विम ल चौधरी,सह सचिव सुभाष राणा,मोहक शारदा को बनाया गया, जब कि कार्यकारिणी सदस्य ध्रुव मुंजाल,गोपाल खोलिया,नरिंदर सिंह बाफिला,अख्तर अली,शेखर त्रिपाठी, संचित डागर,नागेंद्र प्रसाद शर्मा को बनाया गया।
पढिए:-महेश फिर बने उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष -डीके सिंह महासचिव,महेंद्र बने कोषाध्यक्ष -वर्ष 2025 से 2029 तक का हुआ चुनाव
