Headlines

पढिए:-मंगलम-बीकानेर स्वीट्स में खाद विभाग का छापा -दोनों ही दुकानों से उठाए कई नमूने -मंगलम फर्म पर दूसरी बार पड़ा छापा

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।

त्यौहार को देखते हुए खाद्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर के नामचीन स्वी ट्स एवं फास्ट फूड फर्म पर छापामार कार्रवाई की और दोनों ही फर्म के खाद नमूने जांच को भेजे। जबकि मंगलम स्वीट फर्म पर खाद विभाग ने दूसरी बार छापेमारी की। इससे पहले हुई कार्रवाई में फर्म के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था। अब देखना यह है कि शहर नामचीन स्वीट फर्मों की जांच रि पोर्ट क्या होती है।
बुधवार को खाद्य आयुक्त उत्तराखंड शासन और जिलाधिकारी नितिन भदौरिया के आदेश पर सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा / जिला अभिहित अधिकारी ललित कुमार पांडेय और थाना प्रभा री ट्रांजिट कैंप मोहन चंद्र पांडेय के साथ मिलकर संयुक्त अभि यान चलाया और नैनीताल हाईवे स्थित नामचीन मंगलम स्वीट्स एवं फास्ट फूड की फैक्ट्री पहुंचे। जहां टीम को निर्मित स्थल पर खाद पदार्थों में कुछ संदेह हुआ। जिसके आधार पर मंगलम स्वीट्स फर्म से खोया का एक, काजू टुकडा का एक, मैदा का एक और कला कंद का एक नमूना जांच के लिए सी ल मोहर बंद किया गया। बता दे कि जुलाई माह में भी खादय विभाग की टीम ने मंगलम स्वीट्स में छापेमारी कर खाद्य नमू ने जांच को भेजे थे। जांच रिपोर्ट में खाद्य पदार्थों में कई खामि यां पाई गई थी। जिसके आधार पर फर्म के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था। दूसरी कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम बीकानेर स्वीट्स एवं फास्ट फूड की फर्म पहुंची और वहां भी संदेह होने पर दो नमूने काजू कतली व पैडा के लिए और सील मोहर बंद करते हुए सैंपल को एफएसएसए लैब जांच के लिए भेज दिया है। अब देखना यह है कि क्या मंगलम स्वीटस पर एक बार कार्रवाई होने के बाद दूसरी जांच रिपोर्ट में क्या आता है। इस मौके पर तहसीलदार दिनेश कुटोला,वरिष्ठ खाद्य सुर क्षा अपर्णा साह,खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्या,सिडकुल चौकी प्रभारी जीडी भट्ट आदि मौजूद रहे।
———————–
कोड
खाद सचिव उत्तराखंड शासन और डीएम के आदेश पर नैनी ताल हाईवे स्थित मंगलम एवं बीकानेर स्वीटस फर्मो पर छा पामार कार्रवाई की है। छह जुलाई 2025 को भी खाद सुरक्षा अ धिकारी आशा आर्या ने मंगलम स्वीट्स में छापार मारा था औ र जांच रिपोर्ट में खामियां मिली थी। जिसके आधार पर एफएस एसए 2006 की धारा 56 के तहत एडभ्एम वित्त की अदालत में मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार को दो फर्मो की जांच रि पोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
एलएम पांडेय, सहायक खादय आयुक्त
———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *