खबर तफ्तीश,आधुनिक की दौड़ में जहां मोबाइल अब इंसानी जिंदगी का अभिन्न अंग बन गया है। वहीं जब कोई मोबाइल खो जाता है। तो मोबाइल को दोबारा पाना एक आम आदमी के लिए मुश्किल होता है। यहीं कारण है कि पुलिस ने 20 लाख कीमत के 150 से अधिक मोबाइल को बरामद किया और खोए मोबाइलों को उनके वास्तविक संचालक तक पहुंचाया। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी की चमक देखने को मिली।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जनपद पुलिस को खो ए मोबाइल बरामदगी में एक बड़ी सफलता मिली है और सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से 20 लाख कीमत के 150 से अधिक मोबाइल को बरामद किया और पुलिस कार्यालय बुलाकर उनके वास्तविक मोबाइल संचालकों को सौंप दिया है। बरामदगी में ज्यादातर मोबाइल खोए या गुमशुदा मोबाइल है। बताया कि पुलिस ने मोबाइल गुमशुदगी की सभी शिकायतों को इकठ्ठा किया और संयुक्त टीम ने पोर्टल के माध्यम से मोबाइलों की तस्दीक करनी शुरू कर दी और मोबाइल आईएमईआई नंबर से ट्रेस कर मोबाइलों को बरामद किया। इस कार्रवाई में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और पुलिस को मोबाइल बरामदगी में बड़ी सफलता मिली।
————————-
कोड़
सीईआईआर पोर्टल का सफल रहा प्रयोग
रूद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मासिक अपराध समीक्षा बैठक के अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी थाना प्रभारियों को गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश करने और बरामद किए जाने का आदेश दिया था और जब पुलिस टीम ने सीईआईआर यानी केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल का प्रयोग किया और 150 से अधिक मोबाइल के आईएमई आई के माध्यम से लोकेशन निकाली। तो ज्यादातर मोबाइल चालू स्थिति में बरामद किए गए और पुलिस ने जाकर बरामदगी की कार्रवाई प्रारंभ की।
————————
कोड
जनता में जगी उम्मीद की किरण
रूद्रपुर। अक्सर देखा गया है कि मोबाइल खोने के बाद लोगों के दिमाग में यही रहता है कि अब उसका मोबाइल कभी बरामद नहीं हो पाएंगा और मोबाइल संचालक महज शिकायती पत्र देकर अपनी संतुष्टि कर लेता था,लेकिन जिस प्रकार पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से अपना पहला कदम उठाया और बड़ी सफलता मिली। बाद इसके बाद मोबाइल स्वामी को आसानी से अपना खोया मोबाइल भी मिलने की उम्मीद जागी है।
पढिए:-20 लाख कीमत के 150 से अधिक मोबाइल हुए बरामद -मोबाइल पाकर खुशी की दिखी चमक -एसएसपी ने लौटाए खोए हुए मोबाइल
