खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
गांव पक्की खमरिया किच्छा निवासी रमन कुमार ने बताया कि वह अपने बेटे अभय परुथी को उच्च शिक्षा के लिए आस्ट्रेलिया भेजना चाहता था और इसी दौरान उसकी मुलाकात प्राइम ओवरसीज के स्वामी गदरपुर निवासी अंकुर चावला से हुई और आस्ट्रेलिया भेजने पर चर्चा हुई। जिस पर आठ नवंबर 2021 को स्टडी वीजा का खर्चा 11 लाख रुपये बताया और नौ नवंबर 2021 को सभी दस्तावेज भेजने के बाद 23 नवंबर तक 5.6 7 लाख रुपये का भुगतान किया। और फरवरी 2023 को इनटेक का वीजा मिला और डिमांड करने पर कुल राशि 11 लाख जा चुकी थी और जैसे ही एयर पोर्ट काउंटर पर वीजा व पासपोर्ट लेकर पहुंचा। तो पता चला कि वीजा नकली है। जब आरोपी को कॉल कर बताया,तो वह तरह तरह की बा तें करते हुए भ्रमित करने लगा और जब रकम देने का दबाव बनाया । वर्ष 2025 में टालमटोल के बाद आरोपी ने रकम देने से इंकार कर दिया । आरोप था कि पु लिस को शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई,तो पुलिस ने अदातल के आदेश पर मुकदमा दर्ज क र जांच शुरू कर दी है।
——————————–