खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
-29 जून को मुकेश ज्वैलर्स से हुई टप्पेबाजी की घटना के आरोपी की किस्मत खराब थी या फिर इत्तफाक था,क्योकि जिस भाई की दुकान से टप्पेबाजी की। उसी भाजपा पार्षद के शीशगढ़ स्थित भाई के यहां ही टप्पेबाज सोने की चेन बेचने चला गया और ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दबोच लिया,जबकि पुलिस थाना इलाके में गिरफ्तारी दिखा रही है।
बताते चले कि 29 जून को दिनदहाड़े एक बाइक सवार ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग स्थित भाजपा पार्षद मुकेश रस्तोगी की ज्वेलरी की दुकान पर आता है और ग्राहक बनकर सोने की चेन दिखाने की बात कहता है। जैसे ही एक तोले की सोने की चैन पार्षद की पत्नी दिखाती है। वैसे ही मौके देखकर आरोपी चैन लेकर रफूचक्कर हो जाता है। अभी पुलिस आरोपी की तलाश कर ही रही थी कि टप्पेबाज शीशगढ बिलासपुर यूपी स्थित भाजपा पार्षद के भाई की ज्वेलरी दुकान पर जाता है और टप्पेबा ज सोने की चेन बेचने की कोशिश करता है। घटना की जानकारी के कारण दुकान स्वामी ने तत्काल थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने पदमी शीशगढ निवासी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी थाना इलाके से दिखाई है और इलाके में चर्चा कुछ ओर ही है।
——————————
फोटो परिचय-30आरडीपी06पी-टप्पेबाज के साथ पुलिस कर्मी।
पढिए:-भाजपा पार्षद के भाई को ही चैन बेचते टप्पेबाज गिरफ्तार -29 जून को ट्रांजिट कैंप से हुई थी टप्पेबाजी -ट्रांजिट कैंप पुलिस ने किया पर्दाफाश
