Headlines

पढिए:-केंद्रीय गृह मंत्री के संभावित भ्रमण पर अलर्ट हुआ प्रशासन -19 जुलाई की है संभावना,डीएम ने किया निरीक्षण -स्पोर्ट्स स्टेडियम में औद्योगिक प्रदर्शनी

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
19 जुलाई को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले औद्योगिक प्रदर्शनी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संभावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जिसको लेकर डीएम ने कार्यक्रम स्थल का मौका मुआयना किया और तैयारियों को जायजा लिया। उन्होंने आदेशित किया कि पुलिस एवं प्रशासन समाजस्य बनाकर बेहतर तैयारी करे। ताकि कें द्रीय गृह मंत्री के आने पर कोई भी अव्यवस्था पैदा नहीं हो।
सोमवार को डीएम नितिन भदौरिया,सीडीओ दिवेश शाशनी और एस पी सिटी उत्तम सिंह नेगी के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे और औद्यो गिक प्रदर्शनी कार्यक्रम की रूपरेखा को जाना। उन्होंने बताया कि 1 9 जुलाई को होने वाली एक्सपो औद्योगिक प्रदर्शनी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने की प्रबल संभावनाएं है। जिसके तहत वह प्रदर्शनी का निरीक्षण और उद्योगपतियों के साथ एक बैठक प्रस्ता वित हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाकर सुरक्षा,व्यवस्था को बेहतर बनाएं। साथ ही हमेशा सजग रहे और कार्यक्रम में आने की पुष्टि हो या नहीं। इस के बाद भी अपनी तैयारियां पूर्ण रखे। ताकि आगमन पर अव्यवस्था का बोलबाला नहीं हो। उन्होंने हिदायत दी कि सजगता में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएंगी। इस मौके पर एडीएम पंक ज उपाध्याय,एडीएम कौस्तुभ मिश्रा,एमएनए नरेश चंद्र दुर्गापाल, एस डीएम मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पांडेय,डीएसओ जानकारी कार्की, जीएम विपिन कुमार,लोनिवि सहायक अभियंता प्रेम प्रकाश आदि मौजूद रहे।
—————————
फोटो परिचय-07आरडीपी03पी-स्पोटर्स स्टेडियम की तैयारियों का जायजा लेते डीएम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *