Headlines

पढिए:-धधक उठा एयरपोर्ट,फायर फाइटर ने पाया आग पर काबू -पंतनगर एयरपोर्ट पर हुआ मॉक ड्रिल का प्रदर्शन -डीजीसीए के आदेश पर हुआ पूर्व अभ्यास

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
शुक्रवार की दोपहर को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के आदेश पर राज्य प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्थानीय थाना पुलिस, सिटी फायर सर्विस, टाटा मोटर्स फायर सर्विस, अशोक लेलैंड फायर सर्विस, जिला अस्पताल से मेडिकल टीम जी.बी.पंत विश्व विद्यालय से मेडिकल टीम पंतनगर हवाई अड्डे परिसर में भीषण अग्निकांड की खबर पर पहुंची और पूर्व अभ्यास आपातकाल की घोषणा होने के बाद बेहतरीन ढंग से आग पर काबू पाया गया और फंसे लोगों का रेस्क्यू किया ग या। इस दौरान संयुक्त राहत दल ने यह जानने की कोशिश की, आपातकाल के वक्त कैसे आपसी सामंजस्य बनाये,घटनास्थल पर सबसे पहले किस रेस्क्यू पर कार्य करना,तत्काल कैसे घटनास्थल पहुंचे। ताकि जनहानि जैसी अप्रिय घटना को रोका जा सकें। इस मौके पर एसडीएम मनीष बिष्ट, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ईशान कटारिया,एयरपोर्ट निदेशक  मोनिका डेंबला, तहसीलदार दिनेश कुटेला, जिला आपदा अधिकारी उमा शंकर नेगी,अतिरिक्त सुपरिटेंडेंट आरडी मठपाल आदि मौजूद रहे।
————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *