खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
23 जून को नशा माफियाओं द्वारा परिवार पर किए गए जानलेवा हमला प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कप्ता न की फटकार के बाद धरपकड़ की कार्रवाई भी तेज हो गई है। जिस के बाद पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली।
बताते चले कि शिव नगर की रहने वाली नन्ही देवी ने गुरुवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 23 जून को पडोसी योगेश दारू की बोल और गांजा लेकर घर की दीवार जा रहा था और जब पति ने विरोध किया। तो आरोपी धक्का देकर फर रार हो गया। आरोप था कि थोडी देर बाद नशा माफिया शीतल, अर्चना,रंजीत, राय मल,बीरू सहित अन्य साथियों के साथ लाठी डंडे और धारदार हथिया र लेकर आते है और पति के सिर पर प्रहार कर देते है। जब रोकने की कोशिश की। तो हमलावरों ने को भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया और परिवार खून से लथपथ जिला अस्पताल पहुंचा। जहां उपचार क राने के बाद ट्रांजिट कैंप पुलिस को शिकायती पत्र दिया,लेकिन फट कार लगा भगा दिया। गुरुवार को पीड़िता परिवार के साथ पुलिस का र्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। जिस पर एसएसपी मणिकां त मिश्रा ने तत्काल अधीनस्थों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई का आदेश दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर नाम जद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
—————————–
पढिए:-हमलावर नशा माफिया पर मुकदमा,गिरफ्तारी के प्रयास -23 जून को माफियाओं ने किया था हमला -एसएसपी की फटकार के बाद दबिश हुई तेज
