खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
सिडकुल चौकी प्रभारी गणेश दत्त भट्ट ने बताया कि 24 जून की रात्रि को दरोगा अनिल मेहता पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे कि त भी सूचना मिली कि खाद्य निर्माता कंपनी के समीप स्थित पार्क में बने खड हर में चार संदिग्ध बैठे हुए है। पुलिस ने बताए स्थान पर दबिश देकर चार युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नरेंद्र सागर उर्फ नीरज निवासी शांति कॉलोनी,अजय साहनी निवासी बगवाड़ा,करण देव गिरि निवासी फुलसुंगी थाना ट्रांजिट कैंप और हरपाल उर्फ विकास निवासी ललौरी खेड़ा जहाना बाद पीलीभीत बताया। तलाशी लेने पर पुलिस ने एक तमंचा व जिंदा कारतूस,एक तेज धारदार चाकू और चोरी में प्रयुक्त उपकरण भी बरा मद किए। पूछताछ में आरोपियों ने एक बड़ी चोरी की योजना बनाने की बात कबूली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
पढिए:-चोरी की बड़ी वारदात विफल,चार आरोपी गिरफ्तार -तमंचा-चाकू बरामद,बना रहे थे योजना -थाना पंतनगर में हुआ मुकदमा दर्ज
