खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। :-एक वर्ष पहले सड़क हादसे में मारे गए युवा ने ता स्वर्गीय बंटी कोली की याद में पूर्व विधायक राजकुमार ठु कराल की देखरेख में रक्तदान शिविर लगाया गया। ठुकराल के बेहद करीबी रहे बंटी के निधन के बाद पहले रक्तदान शिवि र में युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।
रक्तदान संयोजक पूर्व विधायक ठुकराल ने बताया कि वर्ष 2 024 अगस्त माह में रंपुरा बस्ती के रहने वाले युवा नेता एवं मृ दुभाषी बंटी कोली का निधन सड़क हादसे में हो गया था। बंटी इतना लोकप्रिय एवं मधुरभाषी था कि कोई भी दल का नेता हो। वह सभी का प्यारा था। यहीं कारण है कि निधन के एक साल बीत जाने के बाद भी युवा उसे भुला नहीं पा रहे है और यु वाओं के आहवान पर रक्तदान शिविर ब्लड बैंक में लगाया ग या। शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस मौ के पर महापौर विकास शर्मा,पूर्व मेयर रामपाल सिंह,ललित बिष्ट,राजवीर सिंह,सुखवंत सिंह,सुनील चुघ,फुदेना साहनी, गौरव कुशवाहा,अमर कोली,सतीश कोली,आकाश कोली आ दि मौजूद रहे।
———————–
पढिए:-युवा स्व: बंटी की याद में लगा रक्तदान शिविर -युवाओं ने बढ़चढ़कर किया रक्तदान -पूर्व विधायक ठुकराल का था करीबी
