खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि दूरसंचार मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक उत्तर पश्चिम सुनील भाटू,सहायक निदेशक प्रवीण जैन और निदेशक दूरसंचार विभाग उत्तराखंड लव गुप्ता ने एसटीएफ मुख्यालय को सूचना दी कि अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल से सटे पिथौराग ढ़ बेरीनाग में थोड़ी ही समय में भारी संख्या में सिम कार्ड एक्टिवेट हुए है। संभावना है कि इन सिम कार्डो का इस्तेमाल देशविरोधी गतिविधियों या फिर साइबर ठगी के होता है। शिकायती पत्र मिलते ही प्रकरण की तफ्तीश एसटीएफ और साइबर क्राइम सेल कुमाऊं को दी गई और संयु क्त टीम ने सुरागरसी प्रारंभ कर दी। 27 जून को मिली सूचना के आधार पर साइबर क्राइम सेल प्रभारी अरुण कुमार की संयुक्त टीम ने दबिश देकर का लेटी गुर्बुरानी उपाध्याय थाना बेरीनाग पिथौरागढ़ निवासी रघुवीर सिंह कार्की को गिरफ्तार कर लिया और 748 प्री एक्टिवेटेड सिम कार्ड,12 आधार कार्ड,पांच मोबाइल व पेन ड्राइव भी बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गरीब लोगों को प्रलोभन देकर आधार कार्ड या फिर आ ईडी लेकर रख लेता था और उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर कई कंपनियों के सिम कार्ड खरीद लेता था। जिनको भारत से नेपाल या फिर नेपाल से भारत आने वाले लोगों को बिना दस्तावेजों के आधार पर महंगे दामों पर बेच देता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ टेलीकम्युनि केशन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।