Headlines

पढिए:-सिपाही की गुंडागर्दी,ताबड़तोड़ कर डाली फायरिंग -आबकारी विभाग रुद्रपुर में तैनात है सिपाही -सोमवार रात्रि किच्छा हाईवे की है वारदात

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।

चालकों के आपसी विवाद में कूदते हुए एक आबकारी विभाग में तैनात सिपाही ने किच्छा हाईवे पर ऐसी गुंडागर्दी दिखाई कि हाईवे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उ ठा। सूचना मिलने पर बगवाड़ा चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उससे पहले ही आरोपी सिपाही पिस्टल लहराते हुए अपने साथियों के साथ फरार हो गया। पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। घटना की वीडि यों वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रकरण की तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात्रि राजस्थान से लालपूर आ रहे ट्रक चालक का विवाद बगवाड़ा भट्टा के समीप दूसरे ट्रक चालक से हो गया। जहां लालपुर के ही रहने वाले ट्रक चालक ने फोन कर अपने साथियों को बुलाया और राजस्थान ट्रक चालक को देख लेने की धमकी देनी शुरू कर दी। थोड़ी  ही देर में कार सवार दो व्यक्ति आते है और चालक से उलझने लगते है। इसी दौरान स्थानीय ग्रामीण भी इकठ्ठा हुए प्रकरण की सूचना बगवाड़ा चौकी पुलिस को दी। अभी पुलिस मौके पर पहुंचती। उससे पहले लालपुर का ही रहने वाला आबकारी सिपाही लाइसेंसी पिस्टल लगाकर हाईवे के दूसरे छोर पर उतरता है और भीड़भाड़ की ओर पिस्टल से दो राउंड गोलीबारी करते हुए बढ़ने लगता है। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर भीड़ अपनी जान बचाने के लिए भागने लगी और ट्रक चालक बग वाड़ा चौकी पहुंचकर अपनी जान बचाता है। चश्मदीदों का कहना था कि गोली कांड का अभियुक्त आबकारी विभाग में सिपाही है और अक्सर अपनी गुंडागर्दी व दादागिरी के लिए फैम स भी है। आरोप था कि सिपाही ने बीचबचाव कर रहे शेखर पा सी नाम के युवक पर भी पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी। इससे पहले ही पुलिस अभियुक्त की खोजबीन कर ती। आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *