खबर तफतीश,रूद्रपुर।
अमृत विचार:-नौ जुलाई को थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में हुई लूटपाट कांड के पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से कई बाइक,मोबाइल व तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सात जु लाई को गायत्री पार्क आवास विकास निवासी सिडकुल कर्मी अनिल कुमार ने तहरीर देते हुए बताया था कि वह रात्रि सवा एक बजे ड्यूटी से लौट रहा था कि बाइक पर सवार बदमाश आते है और मोबाइल छी नकर फेंक देते है। साथ ही तमंचे की बट से कई वार कर घायल कर देते है। बताया कि बदमाशों ने हथियार दिखाकर हजारों की नगदी सहित पर्स भी लूट लिया था। प्रकरण की तफ्तीश के बाद थाना ट्रांजि ट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने टीम का गठन किया। 10 जुलाई की रात्रि मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने लूटपाट के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम गांव भगोतीपुर मीरगंज बरेली व हाल निवासी शिवम गुप्ता, बरिपुरा शेर गढ़ हाल निवासी डिबडिता यू पी का राजेश कुमार,गांव उसेला ओला बरेली व हाल निवासी सा मिया गुलमोहर के विशाल उपाध्याय,शिव मंदिर ट्रांजिट कैंप नि वासी केशन राम और शुक्र बाजार भुरारानी निवासी जवाब कुमार उर्फ पंवार को गिरफ्तार कर लिया और तलाशी के दौरान नौ मोबाइल एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ। पूछ ताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह संगठित होकर मोबाइल या फिर बाइक लूट की वारदात को अंजाम देते है। पुलिस ने अभियुक्तों की नि शान पर नौ चोरी की बाइक भी बरामद की है।
——————————
कोड
झाड़ियों से बरामद हुई नौ बाइक
रूद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान इस बात का इल्म भी नहीं था कि जिन अभियुक्तों को पकड़ा है। वह लुटेरे होने के साथ-साथ ऑटो लिफ्टर सक्रिय गिरोह भी होगा। पुलिस की स ख्ती के बाद जब अभियुक्तों की निशानदेही पर टीम ने वनखंडी चौराहा स्थित झांडियों में छिपाकर रखी चोरी की नौ बाइक भी बरामद कर ली। पूछताछ में अभियुक्तों का कहना था कि वह वारदात के वक्त मोबाइल या फिर बाइक भी लूट लेते है।
—————————
कोड
हथौडा व कटर भी हुए बरामद
रूद्रपुर। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वारदात के दौरान उनके पास हमेशा एक हथौड़ा,पेचकस,कटर व तमंचा रहता है। घटना के वक्त जब व्यक्ति विरोध करता है। तो कई बार हथौड़ा मार कर घायल कर दिया जाता था और हथौड़ा ताले तोड़ने में भी प्रयुक्त किया जाता है।
————————-
पढिए:-लूट कांड का पर्दाफाश, पांच अभियुक्त हुए गिरफ्तार -नौ वाहन,नौ मोबाइल,तमंचा भी बरामद -सात जुलाई की है घटना,न्यायालय में पेश
