Headlines

पढिए:-लक्ष्य मौत प्रकरण बनी मिस्ट्री,पीएम में आया ओवर डोज -करीबी बोले:-लक्ष्य नहीं करता था,कोई भी नशा -आखिर क्यों बहेड़ी से पंतनगर आया लक्ष्य

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
थाना पंतनगर में हुई लक्ष्य संधु मौत प्रकरण एक मि स्ट्री बनता जा रहा है,क्योकि जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अत्यधिक नशे की ओवरडोज बताया जा रहा है। वहीं करीबि यों का मानना है कि लक्ष्य कोई भी नशा नहीं करता था। सवाल यह उठता है कि जब युवक नशेड़ी नहीं था,तो बहेड़ी से थाना पंतनगर आखिर क्यों आया। जिसके बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश को जारी रखने का निर्णय लिया।
बताते चले कि मंगलवार की सुबह थाना पंतनगर इलाके में पिछले तीन दिन से लापता बहेड़ी यूपी निवासी 29 वर्षीय लक्ष्य संधु का शव बुलेट संख्या यूके 06 एक्यू 3105 के नीचे दबा हुआ पाया गया था। श व धूप व बारिश के कारण काफी काला पड़ चुका था। मौका मुआयना करने पर पुलिस ने शव के करीब तीन नशे के इंजेक्शन और दो जेब से बरामद किए थे। प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस का मानना था कि युव क शायद इंजेक्शन लेने आया था या फिर बिक्री को आया होगा, ले किन सवाल यह उठता है कि 30 किलोमीटर युवक नशा करने क्यो आएंगा और नशा बिक्री कर वापस बहेड़ी क्यों नहीं लौटा और तीन दिन तक लापता क्यों रहा। बुधवार को प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण नशे की ओवरडोज होना बताया गया और युवक के एक हाथ में इंजेक्शन के कई छेद भी होना पाया गया। दूसरी ओर युवक के दोस्त व करीबी यह मानने को तैयार ही नहीं है कि लक्ष्य की मौत ओवरडोज के कारण हुई है। दावा किया कि लक्ष्य कोई भी नशा नहीं करता था,तो नशा करने या फिर बेचने का औचित्य नहीं बनता। आशंका जताई कि साजिश के तहत युवक की हत्या की हो गी और हत्या को नशेड़ी मौत दिखाने को ओवर डोज दिया होगा।
————————-
कोड
बुलेट नंबर यूके 06,रहने वाला यूपी का
रूद्रपुर। मृतक लक्ष्य बहेड़ी का रहने वाला बताया गया,जबकि पुलिस ने जब बुलेट संख्या यूके 06 एक्यू 3105 की डिटेल निकाली। तो बुले ट वर्ष 2018 में रुद्रपुर सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में पंजी कृत निकली और पंजीकरण में लक्ष्य का पता वार्ड-आठ किच्छा अंकित था। पुलिस अब यह भी तफ्तीश कर रही है कि लक्ष्य का जब पता किच्छा है,तो बहेड़ी में गुमशुदगी क्यों दर्ज है। क्या लक्ष्य ने ही खुद बुलेट रुद्रपुर से खरीदी या फिर किच्छा के किसी व्यक्ति ने दिलाई थी।
————————
कोड
लूट-हादसा भी नहीं है मौत प्रकरण
रूद्रपुर। प्रारंभिक पड़ताल में लक्ष्य की मौत लूट भी नहीं निकली,क्यों कि घटनास्थल में पड़े मृतक युवक के गले में सोने की चैन,जेब से एक पर्स था। जिसमें कुछ रुपये के अलावा आधार कार्ड को क्रेडिट कार्ड बरामद हुआ। इसके अलावा शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। घटनास्थल पर पुलिस की टीम भी हैरान थी कि हाईवे से इतनी दूर और 30 किलोमीटर का सफर कर आखिर लक्ष्य खेती वाले इला के में क्यो आएंगा।
———————–
कोड
सीसीटीवी-बिसरा खोलेगा मौत का राज
रूद्रपुर। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ओवरडोज की पुष्टि होने के बाद भी पुलिस ने तफ्तीश को जारी रखने का निर्णय लिया है। जिसके चलते पीएम के दौरान बिसरा को सुरक्षित रखकर जांच के भेजा जाएगा और 28 जून से एक जून तक लक्ष्य किसके साथ आया था और घट नास्थल तक किसी के साथ आया या नहीं। इन सभी सवालों के जवा ब जानने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है,क्योकि लक्ष्य घर से फिल्म देखने की बात कहकर निकला था।
—————————–
कोड
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लक्ष्य मौत का कारण नशे का ओवर डोज बता या गया है। बावजूद इसके पुलिस ने बिसरा सुरक्षित कर जल्द ही जां च को भेजने का निर्णय लिया है। पुलिस मौत प्रकरण की तफ्तीश जा री रखेगी और मौत की वास्तविक पुष्टि होने तक सीसीटीवी,सीडी आर की पड़ताल करेगी। इन सभी पहलुओं की जांच के बाद ही अन सुलझे सवालों के जवाब खोजे जाएंगे।
सुंदरम शर्मा,थाना प्रभारी पंतनगर।
——————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *