खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। अपनी ही पत्नी पर धारदार चाकू से गला रेतने वाले आरोपी पति को थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। आरोपी पर दो लाख रूपये दहेज मांगने का भी आरोप था।
थाना प्रभारी ट्रांजिट कैंप मोहन चंद्र पांडेय ने बताया था कि 17 मई को शिवनगर निवासी सलोनी ने तहरीर देते हुए बताया था कि उस की शादी 15 जून 2024 को भोजीपुरा निवासी सुनील के साथ हुआ था। आरोप था कि शादी के बाद पति उसे लेकर शिवनगर आ गया और दो लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगा। 17 मई को जब सलोनी किसी काम से बाजार जा रही थी कि शाम सात बजे अचान क पति सुनील ने रोक लिया और दहेज नहीं देने पर अचानक धार दार चाकू से हमला बोल दिया। आरोप था कि पति ने धारदार चाकू से अपनी सलोनी की गर्दन रेतने की कोशिश की और सलोनी के गर्द न का पिछला हिस्सा आधा कट गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। 26 मई की शाम को सूचना के आधार पर 307 व दहेज प्रताड़ना के आ रोनी सुनील को चाकू सहित झील शिवनगर मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।