खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
दो अगस्त की रात्रि थाना ट्रांजिटकैप इलाके में कार सवार व्यक्ति से लूटी गई सोने की चैन को बरामद करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त सहित उसके साथी की पत्नी को भी गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि दो अगस्त को नई बस्ती पीलीभीत निवासी विकास आनंद ने तहरीर दी थी कि छह जुलाई की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे वह अपने दोस्त मनोज के साथ कार संख्या यूपी 26 ए आर 0001 से पीलीभीत लौट रहा था कि संजय नगर खेड़ा मुख्य मार्ग पर आइसक्रीम खाने के लिए रुका ही था कि तभी बाइक पर सवार दो युवक आते है और झपट्टा मार कर सोने की चैन लूट लेते है और पीछा करने पर धमकी भी देते है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की,तो सीसीटीवी कैमरे के आधार पर एक लुटेरे अंकित कुमार निवासी शिवनगर के नाम से हुई। पुलिस ने तीन जुलाई को दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लि या। पूछताद के दौरान पता चला कि लूटी गई सोने की चैन उसके साथ बरेली निवासी रघु उर्फ संजय के घर पर है। बिजली घर पर दबिश देने के दौरान रघु नहीं मिला,लेकिन अभियुक्त की पत्नी गांव मिर्जापुर शाही बरेली निवासी सीमा के कब्जे से लूटी गई चेन बरामद हुई। पूछताछ में यह भी पता चला कि लूट होने की सीमा को जानकारी थी और अक्सर वह लूटा हुआ मा ल छिपाकर रखती थी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को अदालत के सामने पेश कर दिया है।
—————————-
कोड
बाइक नंबर से हुई पहचान
रूद्रपुर। चैन लूट की वारदात होने के बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। तो पुलिस को बाइक का नंबर साफ दिख गया। बाइक नंबर यूके 06 बीके 6575 का डाटा निकाला,तो बाइक अंकित के नाम दर्ज थी। बस यही से अपनी जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को दबोच लिया और लूट कांड का पर्दाफाश कर दिया।
————————
कोड
यूपी पुलिस पकड़ चुकी थी रघु
रूद्रपुर। लूट कांड के अभियुक्त अंकित की गिरफ्तारी के दौरान हुई पूछताछ में जैसे ही मिरजापुर शाही बरेली निवासी रघु उर्फ संजय का नाम सामने आया। वैसे ही पुलिस की एक टीम ने उसके घर पर दबिश दी और जब पत्नी से पूछा। तो उसने बताया कि एक आपराधिक घटना के मामले में बरेली पुलिस उसके पति को पकड़ ले गई है और फिर अभियुक्त सीमा पुलिस को गच्चा देने लगी। जिसके बाद ट्रांजिट कैंप पुलिस ने यूपी पुलिस से संपर्क किया। तो गिरफ्तारी सही पाई गई।
————————
कोड
चलते-फिरते अंकित-रघु करते है लूट
रूद्रपुर। पूछताछ में यह भी पता चला कि अभियुक्त अंकित और रघु उर्फ संजय जिगरी दोस्त है और अंकित बाइक चलाने में निपुण था। यहीं कारण है कि दोनों ने चैन स्नेचिंग को अपना धंधा बनाने का निर्णय लिया और दोनों ही अभियुक्त चलते-फिरते ही चैन लूट करने लगे। यह भी पता चला कि कभी रघु रुद्रपुर आता था और कभी अंकित बरेली जाता था और घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
———————–