खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। विकास चौकी इलाके में स्थित एक किराना स्टोर की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने गोदाम में रखा सारा सामान जला दिया। सूचना मिलने पर फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार आवास विकास निवासी विपिन चंद्र भट्ट की कुछ ही दूरी पर किराना स्टोर की दुकान है। रोजमर्रा की भांति दुकान स्वामी दुकान पर आते है और साढ़े ग्यारह बजे जब एक ग्राहक द्वारा नमकीन का पैकेट लेने गोदाम में गए। तो देखा कि गोदाम के अंदर आग लग चुकी है और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर व्यापारी नेता व दमकल विभाग की गाड़ी में घटनास्थल पहुंची और थोडी देर बाद ही आग पर काबू पाया गया। दुकान स्वामी ने बताया कि अग्निकांड से गोदाम में रखा करीब तीन लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।
पढिए:-किराना स्टोर में धधकी आग,लाखों का नुकसान -आवास विकास इलाके की है घटना -फायर फाइटर्स पहुंचे,बुझाई आग
