Headlines

पढिए:-कार सवार बदमाशों की बदमाशी,दरोगा पर तान दिया तमंचा -रात्रि गश्त के दौरान रोकी सरकारी गाड़ी -रात्रि अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
जानकारी के अनुसार कोतवाली दरोगा एवं रात्रि अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने तहरीर देते हुए बताया कि वह होमगार्ड व सरकारी वा हन चालक नरेश चंद्र जोशी के साथ नौ जुलाई की रात्रि को गश्त कर रहे थे और रात्रि गश्त के दौरान तड़के जब वह वापस कोतवाली जा रहे थे कि अचानक क्रेटा कार संख्या यूके 18 ई 9855 पर सवार युवकों ने ओवरटेक कर ते हुए कार को सरकारी वाहन संख्या यूके 07 जीए 4772 के आगे लगा दी और जब चालक ने उतरकर पूछताछ की, तो अचानक कार सवार बदमाश प्रवृति के युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी। चालक से बहसबाजी सुन कर ज ब दरोगा चंदन बिष्ट भी उतरे और युवकों से पूछताछ की। इसी बीच कार में बैठे एक युवक ने तमंचा निकालते हुए दरोगा को गोली मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। जिसे देखकर पुलिसकर्मी भी अलर्ट हो गए और कार सवारों को पकड़ने की कोशिश की ,लेकिन क्रेटा कार सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया और सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए फरार हो गए। जिससे सरकारी गाड़ी का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। वायरलैस के माध्यम से वारदात को प्रसारित किया, तो इलाके की नाकाबंदी की गई,लेकिन कार सवार फरार हो चुके थे। कोतवाली पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
—————————
कोड
बाल-बाल बचे दरोगा-सिपाही
रूद्रपुर। रात्रि अधिकारी एवं दरोगा चंदन सिंह बिष्ट ने अपनी तहरीर में यह भी जिक्र किया है कि जिस वक्त ओवरटेक के बाद चालक व वह कार सवारों बदमाश प्रवृति के युवकों को बाहर निकलने का आदेश दिया,तो अचानक कार सवार बदमाशों ने क्रेटा कार को स्टार्ट कर कार दौड़ा दी। गनीमत यह रही कि कार स्टार्ट की आवाज और आगे बढ़ते ही दरोगा व सिपाही कूदकर किनारे हो गए। वरना कार सवार दरोगा व सिपाही को रौंदने की ठान चुके थे। जिस कारण पुलि सकर्मियों के साथ अप्रिय घटना घटित होने से बच गई।
——————————
कोड
सुन दरोगा,तेरी वर्दी उतरवा दूंगा
रूद्रपुर। कार सवार बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि दरोगा व सिपाही द्वारा उतरकर जैसे ही कार सवार युवकों को नीचे उतरने का आदेश दिया। वैसे ही बदमाशों ने धमकाया कि वह पैसे वाले लोग है और हमारी अधिकारियों एवं नेताओं में अच्छी खासी पैठ है। तुझ जैसे दरोगा की वर्दी उतरवा दूंगा। बदमाशों ने धमकी देने के साथ ही एक युवक ने फौरन तमंचा निकाला और दरोगा को गोली मारने की धम की तक दे डाली। जिस प्रकार कानून की रक्षक को बदमाश चुनौती देते है। उससे साफ है कि बदमाशों में खाकी का खौफ बिल्कुल भी नहीं था।
—————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *