खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। 31वीं वाहिनी पीएसी के नशेड़ी संविदा कुक द्वारा यु वतियों का पीछा करना महंगा पड़ गया। पीएसी के मुख्य आरक्षी का आरोप था कि कुक की इस हरकत के बाद बेटी भयभीत है औ र नशेड़ी कुक अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता था। पुलिस ने त हरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं विभागीय जां च भी शुरू हो चुकी है। संभावना है कि कुक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है।
जानकारी के अनुसार 46वीं वाहिनी पीएसी में तैनात मुख्य आर क्षी कर्णपाल सिंह ने बताया कि वह वाहिनी परिसर में बने सरका री आवास में परिवार के साथ रहता है। पांच अगस्त की शाम को अचानक उसकी बेटी रोती हुई आती है और जब बेटी से पूछा। तो बेटी ने बताया कि जब वह 31वीं वाहिनी पीएसी मार्ग से अपनी सहे ली के साथ घर लौट रही थी कि एक नशेड़ी उनका पीछा करने ल गा और वह घर के सामने सड़क पर ही खड़ा हुआ है। जब बाहर जाकर देखा,तो एक व्यक्ति शराब के नशे में खड़ा था और बीयर का सेवन करना प्रतीत हो रहा था। पूछताछ में पता चला कि नशे ड़ी और कोई नहीं,बल्कि 31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात संविदा कुक गोविंद वर्मा है। शिकायतकर्ता मुख्य आरक्षी ने बताया कि नशेड़ी कुक की इस हरकत से उसकी नाबालिग बेटी काफी भय भीत है और नशेड़ी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे। उधर शिकायती पत्र मिलने के बाद विभागीय स्तर पर भी जांच शुरू हो गई है और माना जा रहा है कि अभियुक्त संविदा कुक पर निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है।
————————-