Headlines

पढिए:- दुकानदार,सरेराह तलवार लेकर लगा धमकाने -मामला आदर्श कॉलोनी चौकी का -पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।  कॉलोनी चौकी इलाके में एक दुकानदार सरेराह तलवार लेकर दूसरे दुकानदार को धमकाने का मामला सामने आया है। प्रकरण की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ईश्वर कॉलोनी निवासी हरीश मतदान ने बताया कि उनकी दुकान के सामने खालसा इलेक्ट्रॉनिक की दुका न है। छह जून को अचानक दुकान स्वामी गुरचरण सिंह उस वक्त आते और बेवजह अभद्रता करने लगते है। जब ग्राहकों व लोगों ने समझाने की कोशिश की,तो आवेश में आकर दुकानदार द्वारा वापस जाते है और सरेराह तलवार लेकर जान से मारने की धमकी देने लगते है। बताया जा रहा है कि मामला दोनों दुकानदार के कर्मि यों के आपसी विवाद का था। प्रकरण की वीडियो सोशल मीडिया में वाय रल होते ही पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर अभियुक्त के खि लाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और प्रकरण की तफ्तीश शुरू कर दी है।
————————-
फोटो परिचय-07आरडीपी02पी-सीसीटीवी में कैद सीसीटीवी में कैद आरोपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *